धोरीमन्ना: धोरीमना के सूरते की बेरी के पास कार और बस में हुई भिड़ंत, दो लोगों की हुई मौत
बाड़मेर जिले के धोरीमना पुलिस थाना क्षेत्र के सूरते की बेरी के पास दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला बस और छोटी गाड़ी की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई है फिलहाल दोनों के शव को धोरीमना अस्पताल की मूर्ति में रखवाया गया है। दोनों ही माता का गुजरात के निवासी है शुक्रवार को इनका पोस्टमार्टम होगा।