क्रिकेट अकादमी के कोच पर छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। पुलिस ने पीडि़त नाबालिगा की शिकायत पर महिला थाना बिलासपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा कार्रवाई के तहत क्रिकेट अकादमी के कोच को नोटिस भी जारी किया है, इसके तहत कोच को इस मामले की जांच के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें उन्हें सहयोग करना होगा।