शाहपुर: शाहपुर में अजीब चोरी: गरीबों के लिए आवंटित दुकान से 76 बोरी गेहूं गायब, पुलिस में मामला दर्ज
Shahpur, Betul | Nov 15, 2025 शाहपुर। शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे शाहपुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल बना दिया है। भौंरा चौकी क्षेत्र के ग्राम कुंडी स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान से करीब 76 बोरी यानी लगभग 38 क्विंटल गेहूं चोरी हो गया। यह अनाज ग्रामीण गरीब परिवारों का हक था, जिस पर अज्ञात चोरों ने सीधा डाका डाल दिया।