ईचागढ़: लेपाटांड गांव के पास बांका महादेव शिव मंदिर में अनियंत्रित वैन घुसी, 3 घायल, मंदिर क्षतिग्रस्त
ईचागढ़ थाना क्षेत्र के ईचागढ़ डुमटांड़ सड़क मार्ग स्थित लेपाटांड गांव के समीप बांका महादेव शिव मंदिर में ट्राबो वैन अनियंत्रित होकर मंदिर में घुस गया।जिसमें वैन सवार चौका थाना क्षेत्र के कुरली गांव निवासी रामविलास महतो,दिनेश महतो एवं सुजीत महतो गंभीर रूप से घायल हो गया है।वैन की टक्कर से मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।घटना रविवार शाम 6 बजे की है।