टिमरनी: छिंदगांव तमोली पंचायत हुई डिजिटल, ग्रामीण क्यूआर कोड से करते हैं टैक्स का भुगतान, महिलाओं को मिला प्रशिक्षण
Timarni, Harda | Nov 30, 2025 टिमरनी रविवार 11 बजे विकासखंड की छिदगांव तमोली ग्राम पंचायत अब पूरी तरह डिजिटल बन गई है। यहां ग्रामीण अलग-अलग करों का भुगतान क्यूआर कोड से करते हैं। गांव की कम पढ़ी-लिखी महिलाओं को भी मोबाइल चलाने की ट्रेनिंग दी गई है, जिससे वे फोन पर ही जरूरी जानकारी हासिल कर पाती हैं।