पाकुड़ जिले के जटाधारी शिव मंदिर और महेशपुर प्रखंड स्थित भौरीकोचा मंदिर को पर्यटन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा डी-श्रेणी पर्यटन स्थल का दर्जा दिया गया है। यह निर्णय राज्य पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक में लिया गया। जिला क्रीड़ा सह पर्यटन पदाधिकारी राहुल कुमार ने रविवार दो बजे बताया कि डी-श्रेणी का दर्जा मिलने से दोनों धार्मिक स्थलों के विकास का रास्ता खुलेगा ।