रेहटी: कलबाना जोड़ पर पुलिस ने पकड़ी 10 लीटर कच्ची शराब,मामला किया दर्ज
Rehti, Sehore | Apr 11, 2024 आज दिन गुरुवार को मिली जानकारी में ज्ञात हुआ है । रेहटी पुलिस ने कलवाना जोड़ के पास एक आरोपी मंगू सिंह पुत्र फूलसिंह ठाकुर निवासी ग्राम कलबाना के कब्जे से 10 लीटर अवैध हाथ भट्टी पर बनी महुआ की कच्ची शराब जब्त करते हुए आरोपी पर आबकारी की धारा 34 के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।