सांगानेर: जयपुर के झालाना में 30 सेकंड में लेपर्ड ने पर्यटकों के सामने किया शिकार, 8 फीट ऊंची दीवार पर कूदकर जंगल में घुसा
जयपुर के झेलना में 30 सेकंड में एक लेपर्ड ने पर्यटकों के सामने एक जानवर का शिकार करने का मामला सामने आया है। झालाना लेपर्ड के शिव मंदिर मार्ग पर लेपर्ड का खुले में शिकार करने का पर्यटकों ने वीडियो बना लिया। लेपर्ड ने 30 सेकंड में जानवर का शिकार किया और 8 फीट ऊंची दीवार पर चलांग लगाकर जंगल में घुस गया। हालांकि मामला गुरुवार शाम का बताया जा रहा है।