धु्रव चरित्र वर्णन से भक्ति और दृढ़ संकल्प की दी सीख भक्ति के रंग में रंगा ग्राम देवरी, उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ 6 जनवरी मंगलवार को दोपहर एक बजे शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास पं. कृष्णगोपाल पाण्डेय ने धु्रव चरित्र का विस्तार से वर्णन किया। बताया गया कि ग्राम देवरी में इन दिनों अध्यात्म और भक्ति की अविरल धारा बह रही है। महिला मंडल एवं समस्त ग्र