खागा: धाता के ऐरई ग्राम पंचायत में बनी सड़क एक सप्ताह में ध्वस्त, ग्रामीणों ने गिट्टी हटाकर दिखाई मिट्टी, भ्रष्टाचार का आरोप
Khaga, Fatehpur | Nov 17, 2025 फतेहपुर जनपद के धाता विकास खंड के ग्राम पंचायत ऐरई में पिछले सप्ताह बनाई गई सड़क की हालत इतनी बदहाल है।कि ग्रामीणों द्वारा हांथ से निकालने पर मिट्टी की तरह निकल रही है कंक्रीट। ग्रामीणों द्वारा मानक विहीन कार्य का विरोध करने पर ठेकेदार के मुन्सी ने देख लेने की धमकी दिया। गांव के लोगों ने नाराजगी ब्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल दिया।