हेरहंज थाना सीमा से सटे बारियातू थाना क्षेत्र के पुकचु ग्राम में रविवार दोपहर दो बजे एक 17 वर्षीय युवती ने भाई की डांट से नाराज होकर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरती कुमारी 17 वर्ष पिता राजकुमार यादव ग्राम पुकचु थाना बारियातू निवासी को उसके भाई ने किसी बात को लेकर डांटा था । जिससे नाराज होकर युवती ने जहर खा लीl