सुठालिया: सुठालिया के नरी पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सोधिया, शाका श्याम के विवाह में हुए शामिल
कांग्रेस नेता जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्र सिंह सोंधिया गुरुवार को शाम 4:00 बजे सुठालिया के नरी गांव पहुंचे जहां मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ से चर्चा की और शीघ्र काम पूरा करने की बात भी कहीं ।वहीं नरसिंहगढ़ के साका श्याम जी में एक शादी विवाह के कार्यक्रम में हुई चंद्रसिंह सोंधिया ने शिरकत की।