मोहखेड़: मऊ: किसान के खेत में दिखा बाघ, दहाड़ से दहले ग्रामीण, वन विभाग अलर्ट, रास्ते बंद
मोहखेड़ के अंतर्गत ग्राम मऊ में आज दिन सोमवार 24 नवंबर सुबह लगभग 7:00 किसान के खेत में अचानक बाघ की तेज तेज दहाड़ सुनाई दी जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैल गया वन विभाग मौके पर पहुंची टीम द्वारा ग्रामीणों को घर में रहने और सावधानी रखने की सलाह दी गई सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रास्ते वन विभाग द्वारा किए गए बंद और बाघ की सर्चिंग की जा रही है।