सरयू नहर खंड प्रथम की तरबगंज कर्नलगंज शाखा से विशुनपुर,पलवार पुरवा जाने वाली माइनर बेलसर के पास कट जाने से आठ एकड़ गेहूं की फसल डूब गई है। किसानों ने बताया कि सिंचाई विभाग की लापरवाही बताते हुए मुआवजे की मांग की है। एक दर्जन से अधिक किसानों ने गेहूं की फसल की सिंचाई के बाद खाद भी डाल दी थी कि शनिवार की रात्रि में अचानक नहर कटने से खेतों में जलभराव हो गया