सरवाड़: सरवाड़ क्षेत्र के सराना 12 मील चौराह पर अजमेर बीसलपुर परियोजना की 1200 एमएम की पाइपलाइन में लीकेज के चलते लगभग 15 दिनों से व्यर्थ पानी बह रहा रहा था। जिसका मरम्मत कार्य आज गुरूवार प्रातः10 बजे से जल संसाधन विभाग की टीम ने जेसीबी की सहायता से शुरू किया। टीम ने पाइप लाइन लीकेज का मरम्मत कार्य शाम 5 बजे तक पूरा कर लिया गया। पाइप लाइन में लीकेज से निकलन