लाल टंकी रोड संतोष डेयरी के सामने से मोटरसाइकिल चोरी, कोतवाली में जुर्म दर्ज हीरालाल दिनकर राजीव गांधी नगर भजनडीपा रायगढ में रहता हूं, चार पहिया वाहन में प्रायवेट ड्रायवरी करता है मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 यूएफ 7594 का उपयोग करता है। 11 जून की सुबह करीबन 08.00 बजे मोटर सायकल को लाल टंकी रोड मस्जिद के पास संतोष डेयरी के सामने हैंण्डल लाक करके खडा किया था