कोसी बराज के छह नंबर फाटक के अप स्ट्रीम में मोबाइल से बात करती एक 25 वर्षीय महिला ने नदी में कूदकर जान दें दी. जिसकी तालाशी नेपाल NDRF की टीम के द्वारा की जा रही है. महिला की पहचान 25 वर्षीय पूजा कुमारी के रूप में की गई है. जो बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत वार्ड नंबर -06 स्थित प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला में बतौर BPSC TR 01 की शिक्षिका के पद पर कार्य कर रही थी.