बैरगनिया नगर स्थित कुर्नी पोखर में स्नान करने के दौरान एक व्यक्ति की डूब गया डूबने वाले का पहचान दुबारवाना कुली टोला निवासी श्यामबाबू पासवान के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि श्यामबाबू पासवान प्रतिदिन की भांति आज भी स्नान करने पोखर पहुंचे थे, इसी दौरान पैर फिसल गया।