बरबीघा: बरबीघा के सामस में विष्णु धाम महोत्सव का शुभारंभ, पाँच दिनों तक चलेगा आध्यात्मिक आयोजन
बरबीघा में विष्णु धाम महोत्सव का शुभारंभ, पांच दिनों तक चलेगा आध्यात्मिक आयोजन। गौरतलब है कि बरबीघा प्रखंड के सामस स्थित प्रसिद्ध विष्णु धाम मंदिर प्रांगण में मंगलवार की शाम 5 बजे से पांच दिवसीय विष्णु धाम महोत्सव का शुभारंभ विधिवत रूप से किया गया। उत्तर भारत के तिरुपति कहलाने वाले इस ऐतिहासिक स्थल सामस में हर वर्ष कार्तिक माह में यह आयोजन होता था