नगर के परमट चौक में जर्जर सड़क एक बार फिर हादसे का कारण बन गई। शुक्रवार को सामान लादकर जा रहा एक लोडर ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर और हेल्पर बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर गहरे गड्ढे और टूटी सतह के कारण ऑटो का संतुलन बिगड़ गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और तुरंत राहत कार्य किया गया।