अमेठी में गन्ना खरीद केंद्र से किसान परेशान, धीमी खरीद और पर्चियों में मनमानी का आरोप अमेठी। भेटुआ विकास खंड की टिकरी ग्राम पंचायत में हैदरगढ़ चीनी मिल द्वारा खोला गया गन्ना खरीद केंद्र क्षेत्रीय किसानों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। किसानों का आरोप है कि खरीद की गति बहुत धीमी है और पर्चियों के वितरण में मनमानी हो रही है। गुरुवार को दोपहर 12 बजे निरीक्