बग्वालीपोखर: रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देने वाले ऐनापार के ग्रामीणों से संयुक्त मजिस्ट्रेट ने चुनाव बाद गांव आने की कही बात
द्वाराहाट विकासखंड के ग्रामसभा ऐना पार के अनुसूचित बस्ती के ग्रामीणों संग संयुक्त मैजिस्ट्रेड रानीखेत ने वार्ता कर समझाया।कहा आप मतदान करें और चुनाव पूर्ण होने के बाद आप सबके बीच आपके गांव पहुंचकर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों संग आपके साथ वार्ता की जाएगी।आपकी जो भी समस्या सड़क,स्वास्थ्य,और पेयजल की है उसे दूर करने का कार्य किया जाएगा।ग्रामीण हुवे सहमत।