झालरापाटन: आस्था से हारी सर्दी, द्वारिकाधीश परिक्रमा यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब, 10 किलोमीटर तक नाचती-गाती चली महिलाएं
झालरापाटन में रविवार सुबह द्वारिकाधीश कि साढ़े तीन कोसी परिक्रमा यात्रा में जमकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। खास तौर पर महिलाओं का हुजूम देखते ही बन रहा था। सड़कों पर जहां देखो वहां महिलाओं की रेलमपेल नजर आ रही थी। खराब मौसम और कम तापमान में भी 10 किलोमीटर तक महिलाए भजनों की धुन पर नाचती गाती चल रही थी। सुबह 7:30 बजे द्वारिकाधीश मंदिर से शुरू हुई।