चोपटा क्षेत्र के गांव कुम्हारिया और खेड़ी के बीच खेड़ी माइनर दस दिन बाद रविवार तडक़े फिर टूट गई। सूचना मिलने पर सुबह सिंचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और माइनर को पाटा गया। नहर टूटने से साथ लगे किसानों की हाल ही में बिजी गई गेहूं व सरसों की फसल को काफी नुकसान होने का अनुमान है। नहर टूटने से किसानों में सिंचाई विभाग के खिलाफ रोष है l