रामगढ़: डहरक के पास कोचिंग से घर लौटते समय छात्र ट्रैक्टर की चपेट में आया, गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर
डहरक के समीप मंगलवार की सुबह एक छात्र कोचिंग कर अपने घर डहरक लौट रहा था जहां अचानक ट्रैक्टर ने छात्र में टक्कर मार दी। जिसमें छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की सूचना पर सहूका पंचायत के मुखिया मनोज राम सहित स्थानीय लोग पहुंचे जहां घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया।