कोरबा जिले के जटगा रेंज अंतर्गत वन विभाग द्वारा की जा रही कूप कटिंग को लेकर अब ग्रामीण विरोध करने लगे हैँ। ग्रामीणों का आरोप है कि कूप कटाई के नाम पर कच्चे और हरे पेड़ों को भी काटा जा रहा है, जबकि वन विभाग का कहना है कि केवल वृद्ध, सूखे और रोगग्रस्त पेड़ों को ही उपचार के तहत काटा जा रहा है। ताकि जंगल को सुरक्षित और स्वस्थ रखा जा सके।