पेण्ड्रा: आमगांव में दुर्घटना के बाद परिचित के घर पहुंचे युवक की मौत, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
पेंड्रा के कोडगार चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमगांव में एक युवक का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पसान के गुरुद्वारी गांव निवासी सोम सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोम सिंह नए साल के दिन मेला देखने घर से निकला था। मध्यरात्रि के आसपास कोटमी खुर्द कलेवा नाला के पास उसका एक्सीडेंट हो गया।