बहराइच: शीबा हबीब हॉस्पिटल के पास अनियंत्रित वैन ने 10 वर्षीय मासूम को रौंदा, CCTV फुटेज आया सामने
बहराइच के थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत स्थित मोहल्ला सलारगंज में शीबा हबीब हॉस्पिटल के पास 13 नवंबर को अनियंत्रित वैन द्वारा एक 10 वर्षीय मासूम को रौंदने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस घटना में पैदल जा रही मासूम को अनियंत्रित वैन द्वारा रौंदे जाने का वीडियो लाइव कमरे में कैद हुआ है। रविवार को घायल की चाची ने बताया की मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है।