बीते दिनों प्रतिबंधित चायनीज मांझा के गले मे फसने से उसका गला कट गया ,जिससे उसकी जान चली गई थी।इस जानलेवा 'किलर मांझा' के खुलेआम बिकने के विरोध में एक पोस्टर अभियान शुरू हो गया है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के प्रतिबंध के बावजूद जिले में चाइनीज, नायलॉन और सिंथेटिक मांझा धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। इस प्रतिबंधित धागों के कारण कई लोगों, पक्षियों और जानवरो