हिसार: अग्रोहा मोड़ स्थित शिव कामेश्वर ट्रेडिंग कंपनी में लाखों की चोरी, मौके पर पहुंची पुलिस
Hisar, Hissar | Nov 18, 2025 अग्रोहा मोड़ स्थित शिव कामेश्वर ट्रेडिंग कंपनी में शनिवार रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। दुकान मालिक विजेंद्र, निवासी कुलेरी जिला हिसार, ने बताया कि वह सुबह करीब 10:30 बजे दुकान पर पहुंचे तो शटर खोलते ही अंदर सामान बिखरा मिला। जांच करने पर पता चला कि दुकान से दही पीटन मशीन, स्टील व कॉपर के कीमती बर्तन, कोर्ट के सेट सहित अन्य महंगा सामान चोरी हो चुका था।