कोटवा: वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर कोटवा के सभी विद्यालयों में शुक्रवार को एक साथ गाया गया
वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरा होने पर शुक्रवार दस बजे कोटवा के सभी विद्यालयों में एक साथ गाया गया। बता दे कि सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में जोश से ओत प्रोत होकर गायन किया गया। शिक्षको ने गीत के लेखक बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के योगदान के बारे में बताया। कैसे यह गीत आजादी के आंदोलन में सेनानियों की आत्मा रही। जिसने देश को आजादी दिलाई ।