कटिहार: बाजार समिति में 16वें राउंड की मतगणना के बाद एनडीए महागठबंधन से आगे, एनडीए समर्थकों में जश्न
विधानसभा 63 का मतगणना का कार्य शुरू है। शुक्रवार की दोपहर 3 बजे विधानसभा 63 के 16वें राउंड में महागठबंधन प्रत्याशी से एनडीए प्रत्याशी 11828 वोटो से आगे चल रहे हैं। इस दौरान महागठबंधन प्रत्याशी सौरभ अग्रवाल को 44642 मत मिले हैं। जबकि एनडीए प्रत्याशी तार किशोर प्रसाद को 56470 मत मिले हैं। विधानसभा 63 में महागठबंधन से एनडीए प्रत्याशी बढ़त बढ़ाए हुए है।