धमतरी के सुरेंद्र चंद्राकर ने बताया कि उन्होंने अपने कार का बीमा 7 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे कराया था। वही शाम चार बजे रत्ना बांधा चौक में लगे परिवहन विभाग के कैमरे से उनका 4 हजार रुपये का चालान कट गया। जिसका मैसेज उन्हें 9 जनवरी को उसके मोबाइल में आने पर पता चला। जिससे वाहन मालिक काफी हैरान है।