डुमरी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बीच बुधवार की सुबह भी घना कुहासा छाया रहा।अत्याधिक ठंड करीब 9 बजे जारी रही। जीटी रोड (एनएच-19) पर दृश्यता मात्र 10 मीटर रह गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। ठंड से राहत के लिए राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां दो दिन बढ़ाकर 8 जनवरी तक कर दी हैं, जिससे स्कूली बच्चों को लाभ मिला।