रातू: रातू कटहल मोड़ में नकली कुरकुरे फैक्ट्री का पर्दाफाश,रातु थाने में कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज।
Ratu, Ranchi | Feb 6, 2024 रातू। थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर कुरकुरे बनाने का काम किया जा रहा था। रातू पुलिस ने कंपन्नी के शिकायत के आधार पर कटहल मोड़ स्थित मेसर्स सन गोल्ड फूड प्रोडक्ट में छापा मारकर वहां से ब्रांडेड कंपन्नी के हूबहू समान बरामद किया है। कंपन्नी की ओर से रातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया। पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।