कैंपियरगंज: कैम्पियरगंज इलाके के एक गाँव में छेड़खानी का उलाहना देने पर दंपति को पीटा, पुलिस में की गई शिकायत
कैंपियरगंज क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय युवती से छेड़खानी करने पर उलाहना देने गए माता-पिता और युवती को पीटने व कपड़ा फाड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस छह लोगों पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। महिला ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय लड़की गांव के सरकारी हैंडपाइप से सब्जी में पानी चला रही थी।