अंजड़: अंतरराष्ट्रीय बाजार में तस्करी को लेकर चर्चाओं में रहने वाले दुर्लभ दो मुंहे सैंड बोआ "सिल्वर" सांप को किया रेस्क्यू
Anjad, Barwani | Dec 28, 2025 अंजड अंतरराष्ट्रीय बाजार बाजार में तस्करी के नाम पर चर्चाओं में रहने वाले दो मुंहे सांप रेड सैंड बोआ को ग्राम तलवाड़ा डेब में सर्पमित्र के द्वारा तलवाड़ा डेब निवासी हेमराज प्रजापत के यहां से सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया, जिसे देखकर लोगों में कौतूहल फैल गया, क्योंकि यह दुर्लभ और शांत स्वभाव का सांप होता है, जो अंधविश्वास के चलते तस्करों के निशाने पर रहता है,