सोहागपुर: बाणगंगा मेला मैदान में मकर संक्रांति मेले की तैयारियां तेज, सीएमओ के निर्देशन में व्यवस्थाएं दुरुस्त
नगर के बाणगंगा मेला मैदान में मकर संक्रांति मेला आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। नगर पालिका परिषद शहडोल के सीएमओ अक्षत बुंदेला के निर्देशन में मेला स्थल को व्यवस्थित और आकर्षक बनाने का कार्य किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।