सोमवार को दोपहर करीब 1से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें 2युवक लड़ रहे। कुछ लोग युवकों को छुड़ाने का प्रयास कर रहे। वायरल वीडियो थाना क्षेत्र इनायतनगर के कुचेरा का बताया जारहा। यह भी कहा जारहा कि लड़ने वाले युवक भाई भाई है। खबर है कि दोनों युवकों को पुलिस थाना ले गई। घटना में क्या सच्चाई है और दोनों क्यों लड़ रहे, यह पुलिस जांच का मामला है।