झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर प्रतियोगिता में गोड्डा के 6 खिलाड़ियों का चयन। जूनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए किया गया है, जो 16 से 21 दिसंबर 2025 तक पिलानी, राजस्थान में आयोजित होगी। *चयनित खिलाड़ी हैं:-* - राशगुली कुमारी - आशा कुमारी - बसंती कुमारी - पूनम कुमारी - सोनाली मरांडी - मोनालिका कुमारी