हर्रई थाना अंतर्गत बाड़ापुर निवासी रूपेश बारसिया घर के सामने लगे हुए बिजली के खंबे पर बिजली सुधार रहा था उसी दौरान वह खम्बे से नीचे गिर गया और घायल हो गया वहीं डायल 112 की सहायता से उसे हर्रई स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां चोट गंभीर होने की वजह से उसे नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां घायल का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है