सुकमा: पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों ने 30 मार्च व 3 अप्रैल को सुकमा व बीजापुर बंद का किया आह्वान
Sukma, Sukma | Mar 30, 2024 बीजापुर के चिपुरभट्ठी इलाके में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों ने सुकमा और बीजापुर जिला बंद का आह्वान किया है। नक्सली कमांडर और दक्षिण बस्तर एरिया कमेटी के सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी किया है। प्रेस नोट में 30 और 3अप्रेल को बंद करने कि जिक्र किया।