पट्टी: जजनीपुर उडै़याडीह गांव में कलयुगी ससुर ने विधवा बहू को पीटकर किया घायल
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के जजनीपुर उडै़याडीह निवासिनी नीता मिश्रा पत्नी स्वर्गीय जटाशंकर ने बृहस्पतिवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह अपनी जमीन का हिस्सा मांगने के लिए ससुर से बात करने के लिए गई हुई थी। इस दौरान ससुर ने उसे मां-बहन की गालियां देते हुए लाठी-डंडे से पीटने लगा जिससे वह घायल हो गई। मामले में ससुर के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर