घोघरडीहा: घोघरडीहा थाना परिसर में जब्त शराब का किया गया विनष्टीकरण
जिलाधिकारी के आदेशानुसार घोघरडीहा थाना परिसर में शनिवार को विभिन्न कांडों में जब्त करीब 191 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा व मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी शशांक सौरभ की मौजूदगी में थाना परिसर में शराब को नष्ट किया गया।