पलामू जिले के मेदिनीनगर अंतर्गत सर्वोदय नगर, सुदना (जेलहाता कियारी) के ग्रामीणों के लिए रेलवे की चारदीवारी निर्माण योजना गंभीर चिंता का विषय बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि किलोमीटर 286/24 ए–29ए रेलवे भूमि पर प्रस्तावित चारदीवारी के निर्माण से क्षेत्र के 150 से 200 घरों का एकमात्र आवागमन मार्ग बंद होने की आशंका है। ग्रामीणों के अनुसार रेलवे पोल संख्या 286/