ऋषभदेव: कल्याणपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व युवक की हत्या के मामले में परिजनों ने अभी तक शव नहीं उठाया
उदयपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई एक युवक की हत्या के बाद उसका शव दो दिन से डूंगरपुर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजनों ने अभी तक शव नहीं उठाया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव उठाएंगे। वहीं पुलिस मामले को लेकर के समझाइस कर रही है।