तहसील मड़ावरा के सोंरई और रमेशरा गाँव में लड़ाई झगड़ा करके गाँव की शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 3लोगों को मंगलवार को दोपहर 2 बजे गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सोंरई और रमेशरा गाँव में लड़ाई झगड़ा करके 3 लोग शान्ति व्यवस्था भंग कर रहे हैं इसी सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुँचा और अलग अलग स्थान से 3लोगों को गिरफ्तार कर लिया।