हुज़ूर: नहर खुदाई में नियम विरुद्ध ब्लास्टिंग, पत्थर उड़े, बाइक सवार घायल, मामला दर्ज
गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के टीकर गांव में नहर की खुदाई में कंपनी द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से ब्लास्टिंग की गई है। हवा में उड़े पत्थर बगल से गुजर रहे बाइक सवार युवक पर गिरे जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तत्काल घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।वहीं कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।