नैनीताल: पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल की ईमानदारी पर शक नहीं, लेकिन उनका आचरण खराब है, जिसे बदलना होगा
नगर पालिका नैनीताल के सभासदों ने शुक्रवार को डीएसए मैदान की बिल्डिंग कक्ष में बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष बिना सभासदों के कैसे शहर का विकास कर सकते हैं यह समझ से परे है इसके अलावा नगर पालिका में अध्यक्ष का अपना कार्यालय है उन्होंने अपने कार्यालय प्रेस वार्ता ना कर अन्य स्थान में की है।