गाज़ीपुर: गाजीपुर में ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर भड़के, कहा- ना 9 मन गेहूं होई, ना राधा गंवने जइहें
गाजीपुर में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के महिलाओं को 40 हजार रुपये देने वाले वादे पर कड़ा कटाक्ष करते हुए कहा “ना 9 मन गेहूं होई, ना राधा गंवने जाइहें… ना सरकार बनेगी, ना 40 हजार दे पाएंगे। सत्ता में हैं ही नहीं, तो पैसा कहां से देंगे? या फिर अपने पास से देंगे?” इसी दौरान उन्होंने एसआईआर में 25–30% बड़ी आबादी पर आरक्षण पर भी बोले।